Showing posts with label 102 सूरह अत तकासूर. Show all posts
Showing posts with label 102 सूरह अत तकासूर. Show all posts

Sunday, June 13, 2021

102 सूरह अत तकासूर

सूरह अत तकासूर मक्का में नाज़िल हुई और इसकी 8 आयतें हैं.
अल्लाह के नाम से शुरू, जो बड़ा मेहरबान निहायत रहम वाला है
1. तुम्हें दुनिया की ख्व़ाहिशों ने आख़िरत से ग़ाफ़िल कर रखा है. 
2. यहां तक कि तुम क़ब्रें देख लेते हो. यानी मौत के बाद क़ब्रिस्तान पहुंच जाते हो.
3. देखो कि तुम अनक़रीब जान जाओगे. 
4 देखो कि तुम अनक़रीब जान जाओगे.
5. फिर देखो कि तुम अनक़रीब जान लोगे .
6. तुम ज़रूर जहन्नुम को देखोगे.
7. फिर तुम ज़रूर उसे यक़ीन की आंखों से देखोगे. यानी अपनी आंखों से देखोगे.
8. फिर उस दिन तुमसे अल्लाह की नेअमतों के बारे में पूछा जाएगा.